जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में सवार 62 यात्री और पांच चालक सदस्यों में कुल 38 लोगों की मौत हो गई है। यह विमान हादसा कजाखस्तान में हुई। वहीं इस हादसे में बचे और घायल 29 सदस्यों में से एक जीवित यात्री ने विमान के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसमें वो शख्स हादसे के बाद मलबे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है और उसके आसपास तमाम लोग घायल पड़े हुए हैं।
इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि से पहले अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया था कि एम्ब्रेयर 190 विमान को शहर से 3 किमी दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। लेकिन बाद में पता चला कि विमान हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़कर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
A surviving passenger from the Aktau plane crash manages to capture footage of inside the cabin pic.twitter.com/shIblEmV1d
— RT (@RT_com) December 25, 2024
इस हादसे को लेकर रूस के विमानन नियामक ने कहा कि यह एक आपात स्थिति थी जो पक्षी के टकराने के कारण हुई होगी। इस बीच, अजरबैजान एयरलाइंस ने इस दुर्घटना की जांच पूरी होने तक बाकू से रूस के चेचन्या क्षेत्र के लिए अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने अभी तक विमान के समुद्र पार करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दुर्घटना दक्षिणी रूस को टारगेट करने वाले ड्रोन हमलों के तुरंत बाद हुई। इससे पहले भी, ड्रोन गतिविधि के कारण इस क्षेत्र में तमाम एयरपोर्ट बंद हो गए हैं।
इस खबर को अपडेट की जा रही है।