Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarविश्व हिंदू परिषद ने कलेक्ट्रेट में काटा हंगामा, सौपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्ट्रेट में काटा हंगामा, सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

मुज़फ्फरनगर: विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मीनगर के तत्वाधान में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सौपा गया हैं। ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद ने माँग करते हुए शहर भर में चल रहे पेपर मीलों के द्वारा भूसे का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की हैं। उनका कहना है कि देश में पेपर मिलों द्वारा भूसे का प्रयोग करने से पशुओं के चारे की भंयकर समस्या उत्पन्न हो रही हैं । पश्चिम यूपी में भूसे को पशुओं के लिए मुख्य चारे के लिए प्रयोग किया जाता है । पशु पालक गेहूँ की कटाई के समय अपने पूरे वर्ष का पशुओं के आहार के लिए भूसे का भंडारण कर लेते हैं। छोटे पशु पालको प्रतिदिन भूसा क्रय करना पड़ता है ।

वैस्ट यूपी में पेपर मिलों की अधिकता है। प्रतिबंधित होने के बावजूद भी सरकारी नियमों का पालन न कर पेपर निर्माण में भूसे का प्रयोग रॉ मैटेरियल के रूप में कर रही है । भारी मात्रा में भूसे का इस्तेमाल करने से पूरे यूपी में भूसे का भाव आसमान को छू रहा है । आगे चलते – चलते ये भाव अप्रत्याशित अर्थात दो हजार रूपये प्रति कुन्तल से भी ऊपर चला जाएगा ।

परिणामस्वरूप पशु पालक पशुओं को लावारिस छोड़ देंगे जिससे खेतों में नुकसान होगा व पशुओं के कटान को भी प्रोत्साहन मिलेगा व दूध मंहगा होने से मिलावट होगी व बच्चों को शुद्ध दूध नही मिल पाएगा । महोदय भूसे की लुगदी बनाने के लिए मिलो द्वारा सोडा का प्रयोग भारी मात्रा में होता है तथा कास्टिक से प्रदूषित पानी को ये मिले नाली में छोड़ देते है जो पशुओं व अन्त में नहरों में पहुंचकर खेतो का नुकसान पहुंचा रहे है ।

मिलों में भारी मात्रा में भूसे का भण्डारण हो रहा है एवं कास्टिक सोडा व कैमिकल से प्रदूषित पानी को बिना ट्रिटमेन्ट के छोड़ना , लोकल अधिकारियों की सहमति के बिना सम्भव नहीं है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments