एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई एक्ट्रेस वामिका गब्बी, अब तक पंजाबी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हो्रंने अपने कैरियर की शुरुआत ‘जब वी मेट’ (2007) ‘लव आज कल’ (2009) ‘मौसम’ (2011) ‘बिट्टू बोस’ (2012) और ‘सिक्सटीन’ (2013) जैसी फिल्मों की छोटी छोटी भूमिकाओं के साथ की थीं। ‘ते मेरा 22, मैं तेरा 22’ (2013) पंजाबी फिल्मों में वामिका के लिए एक बड़ा ब्रेक था। उनके अपोजिट इसमें हनी सिंह और अमरिंदर सिंह गिल थे।
इसके लिए वामिका को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन भी मिला था। इस फिल्म के बाद वामिका का कैरियर तेजी के साथ चल निकला और उन्होंने ‘इश्क ब्रांडी’ (2014) ‘निक्का जेलदार 2’ (2017) ‘परहुना’ (2018) ‘दिल दिया गल्लां’ (2019) और ‘निक्का जेलदार 3’ (2019) जैसी कई फिल्में मिल गई। तेलुगु फिल्म ‘मांची रोजू’ में वामिका ने मुख्य किरदार निभाया।
तमिल फिल्म ‘मलाई नेराथु मयाक्कम’ (2016) में भी वह लीड रोल में थी। टोविनो थॉमस के साथ वामिका ने मलयालम फिल्म ‘गोधा’ की। तमिल फिल्म ‘इरावाकालम’ में वामिका ने शिवदा और एसजे सूर्या के साथ काम किया।
वामिका ट्रेंड कत्थक डांसर हैं। एक एक्टिंग स्कूल से उन्होंने बाकायदा एक्टिंग सीखी है। वे एक शार्ट फिल्म भी बना चुकी हैं। साउथ की फिल्मों में उन्हें आॅडियंस का भरपूर प्यार मिला है। अब उनकी ख्वाहिश है कि बॉलीवुड में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हो।
हाल ही में वामिका, विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ (2021) और कबीर खान की फिल्म ‘83’ (2021) में नजर आई थीं। फिल्म ‘83’ (2021) में उन्होंने क्रिकेटर मदनलाल की पत्नी अन्नू लाल का किरदार काफी शानदार तरीके से निभाया था।
इन दिनों वामिका ‘रामसेतु’ की शूटिंग कर रही हैं। उनके पास एक और फिल्म ‘जलसा’ है। वह प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख के साथ हिट अमेरिकन टीवी शो ‘माडर्न लव’ का इंडियन वर्जन कर रही हैं। यह कुल 6 एपिसोड की सीरीज होगी जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
वैब सीरीज ‘बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग में वामिका की अहम भूमिका है। वामिका गब्बी बहुत जल्दी एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वामिका शादी शुदा हैं। उनके पति आरिफ शेख फिल्म एडिटर र्हैं और उनके एक 11 साल का बेटा भी है जिसका नाम कियान है।