मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, 2019 में आई तेलुगु फिल्म का रीमेक थी। निर्माता अमन गिल की इस फिल्म में मृणाल ठाकुर पहली बार शाहिद के अपोजिट उनकी पत्नी के किरदार में नजर आईं। पंकज कपूर ने शाहिद के मेंटोर का किरदार निभाया था। मूल फिल्म के इस किरदार में सत्यराज नजर आए थे। फिल्म के सॉंग ‘बलिए रे….’ में शाहिद और मृणाल के बीच गजब की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आने के बावजूद फिल्म नहीं चली।
2012 में टीवी शो ‘ये खामोशियां’ से एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर को टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने छोटे पर्दे पर स्थापित कर दिया। लगभग छह साल तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद, 2018 में फिल्म ‘लव सोनिया’ से उन्होंने बॉलीवुड में किया। फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो ट्रैफिकिंग का शिकार हो जाती है। ‘लव सोनिया’ के बाद, ‘सुपर 3’ ‘बाटला हाउस’ और ‘धमाका’ जैसी फिल्मों में मृणाल ने अपने काम के जरिये लोगों के दिलों में जगह बना ली।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर उन्होंने बड़े शानदार तरीके से तय किया है। आज मृणाल ठाकुर अपनी खूबसूरती के साथ शानदार एक्टिंग टेलेंट के लिए जानी जाती हैं। मृणाल बहुत जल्दी तमिल हिट फिल्म ‘थडम’ के हिंदी रीमेक में ‘गुमराह’ में नजर आएंगी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर में मृणाल एक पुलिस अधिकारी के किरदार निभा रही हैं, जबकि उनके अपोजिट आदित्य रॉय कपूर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
प्रस्तुत हैं मृणाल ठाकुर के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
आप अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ को लेकर काफी अधिक उत्साहित हैं। आखिर ऐसा क्या खास है इस फिल्म में?
इस फिल्म को लेकर मैं इसलिए एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसमें मैं एक बिलकुल अलग तरह की लेडी पुलिस आॅफिसर का किरदार निभा रही हूं। मुझे लगता है कि यह अब तक निभाए गए मेरे सभी किरदारों से बहुत हटकर साबित होगा। इसे वर्धन केतकर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है।
‘जर्सी’ को लेकर भी आप इसी तरह से एक्साइटेड थीं लेकिन उसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉंस नहीं मिल सका?
वाकई ‘जर्सी’ को न चलते देखना हमारे लिए बेहद निराशाजनक था लेकिन उसके न चलने के पीछे कई कारण रहे। सबसे मुख्य कारण फिल्म के मूल संस्करण का यू टयूब पर मुफ्त में उपलब्ध होना रहा। मुझे नहीं पता कि एक फिल्म से दर्शक क्या चाहते हैं लेकिन लगता है कि लोग अब सिर्फ लार्जर देन लाइफ वाला कंटेंट देखना चाहते हैं।
निजी जिंदगी में आप एक बेहद सीधी साधी घरेलू लड़की और सोशल मीडिया पर काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती हैं। आपकी घरेलू और इंस्टाग्राम स्टाइल, दोनों में इतना अंतर क्यों नजर आता है?
मेरी कोशिश होती है कि मैं वही दिखूं जो मैं हूं। मैं हमेशा अपने मूड के हिसाब से कपड़े पहनती हूं और मैं बिलकुल वैसी ही हूं, जैसी मैं घर पर होती हूं लेकिन मेरे स्टाइलिस्ट दोस्तों का मत है कि इस तरह आपका एक ही पहलू लोगों के सामने आ पाता है जो कम से कम एक एक्ट्रेस के लिए बिलकुल ठीक नहीं है। इंस्टाग्राम पर मेरी जो स्टाइल नजर आती है, वह सिर्फ इसलिए है कि वक्त आने पर मैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल भी नजर आ सकती हूं।
फिर आप फिल्मों में बोल्ड किरदार क्यों नहीं करतीं?
जब कोई फिल्म करती हूं, उस वक्त मैं यह नहीं देखती कि मेरा किरदार बोल्ड है या फिर सीधी साधी लड़की का। मेरी ख्वाहिश बस इतनी होती है कि आॅडियंस को कुछ अलग प्रेजेंट कर पाऊं। बस इसलिए हर तरह के किरदार निभाने का चैलेंज लेती रहती हूं।
पहले आप सर्वाइव कर रही थीं, लेकिन अब अपनी जिंदगी जी रही हैं। क्या अब भी कभी ऐसा लगता है कि जैसे कहीं कोई कमी है?
मेरा मकसद सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना है। मैं लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहती हूं। मैं खुद को बहुत ही खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं उस बदलाव को करने में पूरी तरह सक्षम रही हूं जिसका बहुत सारे टीवी एक्टर्स को मौका नहीं मिलता। मुझे नहीं पता कि मैं अपने इस मकसद में कितनी कामयाब हो सकी हूं लेकिन लगता है कि मेरी मंजिल अभी बहुत दूर है और उसे पाने के लिए अभी एक लंबा सफर तय करना है।
सुभाष शिरढोनकर