Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: आतिशबाजी से नई जाटव बस्ती में गोदाम जला

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: ऋषिकेश में आबादी के बीच स्थित नई जाटव बस्ती में एक व्यक्ति के गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। गोदाम का स्वामी सीट कवर बनाने का काम करता है। व्यवसाय से संबंधित सामान गोदाम में रखा था, जो सारा नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर आज पर काबू पाया।

दीपावली को गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे नई जाटव बस्ती स्थित एक व्यक्ति के गोदाम में अचानक आग लग गई। पीड़ित व्यापारी मोहन लाल सीट कवर बनाने का काम करता है। कच्चे भवन में स्थित गोदाम के भीतर रेक्सीन और फॉम आदि का सामान रखा था। आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए। अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की गई। सूचना पाकर अग्निशमन अधिकारी ऋषिकेश प्रताप सिंह राणा टीम लेकर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गोदाम में आतिशबाजी कि चिंगारी को बताया जा रहा है। विभाग की टीम नुकसान का भी जायजा लगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img