सहारनपुर संवाददाता |
सहारनपुर : महापौर डॉ अजय कुमार ने आज सुबह लिंक रोड एवं रणजीत नगर क्षेत्र का दौरा किया और वहां लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण पानी निकासी में बाधक बनता है और वर्षा काल में इसके कारण क्षेत्र के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। महापौर डॉ. अजय कुमार आज सुबह क्षेत्रीय पार्षद मनोज प्रजापति के साथ लिंक रोड व रणजीत नगर पहुंचे और क्षेत्र का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने उनका ध्यान ढ़मोला नदी से लगे क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण की ओर दिलाया और बताया कि अतिक्रमण के कारण वर्षा काल में पानी निकासी में बाधा पहुंचती है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महापौर ने देखा कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क के कुछ हिस्से को शोरूम, गोदाम और गैराज का रूप दे दिया गया है, इस पर उन्होंने निगम अधिकारियों को फोन कर संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पिछले कई महीने से जन प्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों द्वारा अतिक्रमण के संबंध में महापौर से शिकायत की जा रही थी। इन्हीं शिकायतों के सम्बन्ध में आज महापौर डॉ अजय कुमार ने उक्त क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा इस तरह का अतिक्रमण पूरे क्षेत्र में बाढ़ का कारण बनता है । महापौर के साथ स्थानीय पार्षद मनोज प्रजापति एवं अनेक स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।