Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

टीवी के कलाकारों के तीज मनाने के तौर-तरीके

CINEWANI 1


एंडटीवी के कई कलाकारों ने हरियाली त्यौहार के महत्व और अपने होमटाउन में इसे मनाने के तरीकों के बारे में बात की। ‘बाल शिव’ की शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘यह महीना बेहद पावन होता है और देशभर में भगवान शिव के भक्त इसे बेहद पूज्य मानते हैं। मेरे होमटाउन हिमाचलप्रदेश में इसे हरियाली तीज कहा जाता है। महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, मेंहदी लगाती हैं, झूला झूलती हैं, पारंरिक गीत गाती हैं और अपने पतियों के लिये दिनभर उपवास रखकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। मैं इस दिन के महत्व को समझ सकती हूं और अब यह मेरे लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि अब मैं ‘बाल शिव’ शो में देवी पार्वती की भूमिका निभा रही हूं।’

सपना सिकरवार, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की बिमलेश कहती हैं, ‘हरियाली तीज उन त्योहारों और परंपराओं में से एक है जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं और आज भी मेरे परिवार में मौजूद है। मेरे होमटाउन, मध्यप्रदेश में, विवाहित महिलाएं देवी पार्वती का आशीर्वाद लेने और अपने पति की खुशहाली के लिए उपवास रखने के लिए एक जगह इकट्ठा होती हैं। सच कहूं तो मुंबई आने के बाद मुझे सबसे ज्यादा याद आती है घर की बनी मिठाइयों और स्नैक्स की जैसे मालपुआ, खस्ता कचैरी, घेवर और ठेकुआ जो मेरी मां इस दिन के लिये बनाया करती थीं।’

विदिशा श्रीवास्तव, ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी का कहना है, ‘वाराणसी में हरियाली तीज के दिन पूरा माहौल ही कमाल का होता है। इन दिन महिलाओं को नाचते-गाते, संगीत का मजा उठते, खरीदारी करते और आपस में मेल-मिलाप करते हुए देखा जा सकता है। मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी त्यौहार मनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इस शहर को शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है और यहां कई सारे शिव मंदिर भी हैं, भक्तजन मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं, जिसे इस समय बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है। काश, इस दिन मैं उन सारे अनुभवों को फिर से महसूस करने के लिये शहर में होती। मैं सभी खूबसूरत महिलाओं को हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।’


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Astro Tips: शनि देव को अर्पित करें ये पांच चीजें, दोष से मिलेगी मुक्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: बड़ौत कोतवाली से गायब जिम संचालक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: बड़ौत में रेलवे ट्रैक पर बड़ौत...

Azaad Box Office Collection: पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई राशा-अमन की फिल्म, जानें आजाद का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img