जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर मीडिया से बात की। हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है। हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है। हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की।
G 20 in India | Chief Co-ordinator of India's G 20 presidency Harsh Vardhan Shringla says, "We have ensured that the PM's vision of an outcome-oriented presidency would be held and it has been seen in every aspect of the way we have conducted the Summit. We have achieved the… pic.twitter.com/4SxhPGPLty
— ANI (@ANI) September 10, 2023
उन्होंने आगे कहा कि एक साधारण बहुपक्षीय प्रक्रिया में आपको सम्मेलन के आखिरी दिन तक एक आम सहमति दस्तावेज़ के लिए इंतजार करना पड़ता है। भू-राजनीति पर अलग-अलग विचारों के आज के दिन में, यह तथ्य कि हम अपने अध्यक्षता के पहले ही दिन अपने प्रत्येक G 20 साझेदारों के समर्थन से आम सहमति दस्तावेज़ के साथ आए हैं, मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त सकारात्मक खबर है।