Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

झमाझम बारिश से बदला मौसम, बढ़ी ठंड

  • आज से मिलेगी राहत, साफ रहेगा मौसम, 13.6 मिमी दर्ज की गई बारिश
  • अभी बना रहेगा ठंड का असर, दिन का तापमान 20 के आसपास रहेगा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: रविवार को बदला-बदला सा मौसम का मिजाज सोमवार को भी जारी रहा। हल्की बंूदाबांदी के साथ दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे और मौसम ठंडा रहा। दिन का तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन मौसम ठंडा रहा। मंगलवार से मौसम साफ रहेगा और दिन में राहत मिलेगी।

पिछले कुछ दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी। जिसके चलते तेजी से मौसम बदला और सीजन में पहली बारिश की शुरुआत मिली। रविवार के बाद सोमवार को दिन भर रिमझिम जैसा मौसम रहा। पहाड़ों पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदला हुआ है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

06 29

अधिकतम आर्द्रता 98 और न्यूनतम 79 दर्ज की गई। जबकि बारिश सोमवार को 13.6 मिमी दर्ज की गई है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि मंगलवार से मौसम साफ होने के आसार है। रात के तापमान में गिरावट दर्ज दर्ज की जाएगी जो दो फरवरी तक रहेगी। अभी आगे भी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा।

बारिश से गेहूंं की फसल को होगा फायदा

कृषि विवि के वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि जनवरी माह में हो रही बारिश गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर व सभी फलदार पौधों के लिए लाभकारी है। धूल मिट्टी पत्तियों पर चिपक जाती है, जिससे प्रकाश संश्लेषण रुक जाता है। इस बारिश से पत्तियों पर जमी धूल, मिट्टी हट जाएगी। जिससे पौधे की बढ़वार अच्छी होगी। इस समय गेहूं के लिए सर्दी ज्यादा जरूरी है। इस बारिश से पछेता गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को भी फायदा मिलेगा।

सात दिन का तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

24 19.6 12.5

25 19.3 13.3

26 15.5 13.5

27 20.4 7.3

28 22.2 7.6

29 14.8 7.5

30 18.6 10.1

ये रहा एक्यूआई

तारीख एक्यूआई

24 230

25 102

26 99

27 230

28 233

29 351

30 139

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img