Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

Weather Report : वेस्ट यूपी, दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में छाया धुंध, वाहनों की रफ्तार पर लगाम, हवाई उड़ानें भी प्रभावित

जनवाणी ब्यूरो

नई दिल्ली: आज मंगलवार को वेस्ट उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम का कहर देखा जा सकता है। मौसम के इस बदलते मिजाज व घने कोहरे ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। ठंड के साथ सड़कों पर हल्का कोहरा भी नजर आ रहा है।

01 41

देश के 11 राज्यों में थमी रफ्तार

बीते दिन दिल्ली और कश्मीर से लेकर सुदूर दक्षिण के तेलंगाना और दक्षिण पूर्व के ओडिशा तक 11 राज्यों में कोहरे के कारण रफ्तार थम गई। दृश्यता में भारी कमी से सड़क से लेकर रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली से आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में सड़क हादसों में 19 लोगों की जान चली गई। जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया। वहां पहलगाम सबसे ठंडा रहा।

दिल्ली हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य

राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह 8:30 बजे दृश्यता शून्य रही। फिर स्थिति कुछ सुधरी और दृश्यता 125 से 175 मीटर तक बढ़ी। इससे कई उड़ानों में देरी हुई। सात उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलने से पहले संशोधित समय-सारिणी का पता करने की सलाह दी है।

दराबाद हवाईअड्डे पर भी खराब मौसम के कारण मुंबई और बंगलूरू से आने वाली विस्तारा की दो उड़ानों को वापस भेज दिया गया। 20 से अधिक ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक साल के आखिरी दिन मौसम में बदलाव से यूपी, पंजाब, हरियाणा , राजस्थान, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु में बारिश हो सकती है।

कश्मीर पर कोहरे, ठंड की दोहरी मार

जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार पड़ी है। श्रीनगर में सोमवार सुबह दृश्यता 100 मीटर से कम रही। बर्फबारी से श्रीनगर समेत प्रमुख स्थानों पर पारा शून्य से नीचे रहा। माइनस 4.3 डिग्री के साथ पहलगाम सबसे ठंडा रहा।

आगरा, प्रयागराज, ग्वालियर में दृश्यता शून्य

राजधानी दिल्ली समेत आगरा, प्रयागराज और ग्वालियर में घने कोहरे के कारण सुबह आठ बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, सुबह पांच बजे वाराणसी में 200 मीटर, लखनऊ, सतना, पटना और नागपुर में भी दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। एनसीआर में भी दृश्यता 500 मीटर से कम ही रही।

हापुड़ में 18 वाहन टकराए

  • कोहरे से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक के बाद एक 18 वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। इसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
  • हाथरस में भी आठ वाहनों की टक्कर में 28 लोग घायल हुए हैं। झांसी में तीन वाहनों की भिड़ंत हुई। टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर में दो की जान चली गई। 15 घायल हैं।
  • राजस्थान में हुए सड़क हादसे में तीन, पंजाब में दो व तेलंगाना में नौ की मौत हो गई।
  • हरियाणा में कोहरे के चलते पांच हादसों में तीन की मौत हो गई। 30 लोग घायल हो गए।

दो दिन और रहेगा घना कोहरा

पंजाब के बठिंडा में घने कोहरे और भीषण ठंड के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री।
हरियाणा के रोहतक में 6.4 डिग्री और नारनौल, फतेहाबाद, सिरसा में 10 डिग्री से कम तापमान दर्ज।
कोहरे से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दो दिन और घने कोहरे के चेतावनी दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पहलगाम की घटना बेहद दर्दनाक और अफसोसजनक

जनवादी लेखक संघ |मेरठ: जनवादी लेखक संघ मेरठ के...
spot_imgspot_img