Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

Weather Update: अगले तीन दिनों में इन जगहों पर पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के शेष भाग और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले ​तीन से चार दिन के भीतर मानसून के पहुंच जाने की उम्मीद है। वहीं, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाले सोमवार से मानसून से पहले भारी बारिश होने के भी आसार जताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आईएमडी ने मानसून अपनी उत्तरी सीमा की तरफ सामान्य गति से बढ़ रहा है। अगले 5-6 दिन में मानसून पूरे उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा।

मानसून के अपने निर्धारित समय 27-28 जून तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में पहुंचने की उम्मीद है। सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उपहिमालयी प. बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है।

इन जगहों पर झमाझम बारिश

प्रदेश में शनिवार को कई इलाकों में मानसून पूर्व बारिश हुई। पूरे प्रदेश में 1.8 मिमी. औसत बारिश हुई। सर्वाधिक 27.2 मिमी बरसात बांदा में रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में हो रही मानसून पूर्व बारिश से दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

इससे लू की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन में प्रदेश में मानसून का आगमन तय है। इससे पहले 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। वज्रपात भी हो सकता है।

यहां अलर्ट जारी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंट, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबाद, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने, वज्रपात व 40 किमी. तक की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में दो दिन लू का अलर्ट

आसमान में बादल छाए रहने से दिल्ली-एनसीआर को शनिवार को गर्मी से राहत मिली, लेकिन पश्चिमी यूपी समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों को अभी और दो दिनों तक प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी के मुताबिक, 25 जून तक पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार हैं।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में 24 और 25 जून को लू चल सकती है। इसके बाद जानलेवा गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। अगले दो दिन के दौरान पश्चिमी उत्तर भारत में अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा और पारा 40-42 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके बाद तापमान में 3-4 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img