जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को भारत में जी 20 पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बातचीत की है। इस दौरान उनका कहना है, यह (जी 20) देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार ही इसका नेतृत्व कर रही है। कल रात जी 20 का उत्सव शुरू हुआ।
60 जगहों पर 70 से ज्यादा बैठकें
पीएम मोदी ने जो एजेंडा दिया है, वह इसका सबसे आदर्श उदाहरण है” जी 20 आज तक। दूसरी बात जो मुझे लगती है वो ये कि 60 जगहों पर 70 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. इसमें हमने उन्हें अपनी संस्कृति और विकास दोनों दिखाया है।
#WATCH | G 20 in India | Union Minister Prahlad Singh Patel says, "This (G 20) is very important for the country. The government is only leading it. Yesterday night the festival of G 20 started…The agenda given by PM Modi is the most ideal example of G 20 till date…The second… pic.twitter.com/NgfP1X0LrG
— ANI (@ANI) September 8, 2023
आगे उन्होंने कहा अगर हम उन्हें मंदिर तक ले गए हैं तो हमने उन्हें सिलिकॉन वैली भी ले गए और उन्हें चंद्रयान 3 की सफलता भी दिखाई। तीसरी बात यह है कि अब जिस ग्लोबल साउथ को नजरअंदाज किया गया है, आज वह चर्चा के केंद्र में है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1
1