Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीआज मैं जो कुछ भी हूं अर्जुन रेड्डी की वजह से हूं-शालिनी...

आज मैं जो कुछ भी हूं अर्जुन रेड्डी की वजह से हूं-शालिनी पांडे

- Advertisement -

CINEWANI 1


तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री शालिनी पांडे ने, साउथ की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (2017) से एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी। उनके द्वारा निभाये गये डॉ प्रीति शेट्टी के किरदार को हर किसी ने खूब पसंद किया और इसके साथ वह रातों रात स्टार बन गर्इं। 23 सितंबर, 1993 को जन्मी शालिनी ने फिल्मों में आने के पहले काफी समय तक जबलपुर में थियेटर किया था।

वह सोनी टीवी के सीरियल ‘मन में है विश्वास’ (2016) और ‘क्राइम पेट्रोल’ के कुछ एपीसोडस में नजर आ चुकी थीं। उन्होंने जी 5 पर रिलीज एक वेब सिरीज ‘गंदी बात’ (2017) भी की थी। अर्जुन रेड्डी (2017), के साथ महानति (2018), एन. टी. आर. कथानायकुडु (2019), 118 (2019), इददारी लोकम ओकाटे (2019), निशब्दम (2020) जैसी 6 तेलुगु फिल्मों के अलावा 100% कधल (2019), गोरिल्ला (2019), साइलेंस (2020) तमिल फिल्में शालिनी कर चुकी हैं।

शालिनी ने बॉलीवुड की फिल्म ‘मेरी निम्मो’ (2018) के एक कैमियो किया था। परेश रावल के बेटे आदित्य रावल के साथ शालिनी ‘जी 5’ की फिल्म ‘बमफाड़‘ (2020) में नीलम का किरदार निभाया था। ‘जयेशभाई जोरदार’ (2022) में वह रणवीर सिंह के अपोजिट गुजराती मां मुद्रा पटेल के किरदार में नजर आर्इं। इसके अलावा शालिनी पांडे को शार्ट फिल्म ‘द्वंद्व‘ (2020) के लीड रोल में अवसर मिला था। वह एक म्यूजिक वीडियो नखरे नखरे (2022) भी कर चुकी हैं। इन दिनों शालिनी पांडे आमिर के बेटे जुनैद के साथ यशराज फिल्म्स की ‘महाराजा’ कर रही हैं।

यशराज फिल्म्स ने शालिनी पांडे के साथ 3 फिल्मों का कांट्रेक्ट साइन किया है। एक तमिल फिल्म के लिए उन्हें एस एस राजामौली ने भी साइन किया है। ‘अर्जुन रेड्डी’ (2017) में शालिनी पांडे ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था। इस ने उन्हें एक खास पहचान दी थी। लेकिन शालिनी हमेशा फिल्म की सफलता का श्रेय, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को ही देती हैं। शालिनी का कहना है कि अगर वे न होते तो मै शायद इस तरह का परफोरमेंस वह कभी नहीं दे पाती।

व्यावसायिक तौर पर ‘अर्जुन रेड्डी की सफलता का शालिनी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ लेकिन एक कलाकार के तौर पर इस फिल्म ने उन्हें वह सब कुछ दिया जो एक कलाकार चाहता है। शालिनी का कहना है कि ‘आज वह जो कुछ भी हैं, उनकी जो पहचान है, वह सिर्फ ‘अर्जुन रेड्डी’ की वजह से हैं। शालिनी खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि वह एक अद्धितीय प्रेम कहानी का हिस्सा बन सकी, जिसने पूरे भारत में फिल्म प्रेमियों के दिल और दिमाग में अपनी जगह बनाई।

रणवीर सिंह के अपोजिट ‘जयेशभाई जोरदार’ (2022) को लेकर शालिनी काफी आशान्वित और उत्साहित थीं, लेकिन फिल्म कुछ खास साबित नहीं हो सकी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म से उन्हें काफी निराशा मिली। शालिनी पांडे हाथ आए हर प्रोजेक्ट में ढेर सारी एनर्जी और पैशन झोंक देने वाली एक्ट्रेस हैं। वह जब कोई किरदार निभाना शुरू करती हैं तब उनकी ख्वाहिश होती है कि उनका परफॉमेंस हर किसी के सर चढकर बोले। और इसके लिए, वह खुद को किसी भी हद तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार भी रहती हैं।

शालिनी पांडे का कहना है कि ‘बेशक एक एक्ट्रेस के रूप में, मुझे चुनौतीपूर्ण और अलग-अलग भूमिकाएं निभाने में मजा आता है लेकिन मैं ‘अर्जुन रेड्डी’ (2017) की डॉ प्रीती की भूमिका बार बार निभाना चाहूंगी। पता नहीं क्यों, लेकिन मैं अपने उस किरदार से बाहर ही नहीं आना चाहती। ‘जयेशभाई जोरदार’ (2022) के न चलने के बावजूद शाहिनी पांडे निराश नहीं है। कुछ फिल्म मेकर्स के साथ उनकी बातचीत भी चल रही है लेकिन उन्हें अपनी अगली फिल्म साइन करने की कोई जल्दी नहीं है। 28 वर्षीय शालिनी पांडे अल्लू अर्जुन और कमल हासन जैसे साउथ के दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments