Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स से यूजर्स को झटका

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया अपडेट लाते रहता है। ऐसे में साल 2023 में भी कुछ धमाकेदार फीचर लॉन्च कर सकता है, जो यूजर के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। व्हाट्सएप नए फीचर को लॉन्च करने में समय जरूर लगाता है, लेकिन रोलआउट होने के बाद फीचर्स को काफी पसंद किया जाता है।

23 10

साल 2023 में व्हाट्सएप पर कई धमाकेदार फीचर्स आने वाले हैं। संभावना है कि अगले साल कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज एडिट जैसे कई फीचर्स व्हाट्सएप लॉन्च कर सकता है। फिलहाल व्हाट्सएप अपने सभी यूजर्स को मैसेज ऑटो-डिलीट और डिलीट करने की सुविधा देता है, लेकिन मैसेज एडिट करने का ऑप्शन अभी नहीं मिला है। जल्द ही इस फीचर को लॉन्च किया जा सकता है।

व्हाट्सएप पर अभी सभी यूजर को जो ऑटो-डिलीट फीचर मिलता है, उसमें मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन नहीं है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो ऑफिस के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं या वो जो ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा जिस प्रकार से यूजर अभी तक मैसेज को एडिट नहीं कर सकते हैं, वैसे ही यूजर्स के पास अनसेंड करने का भी ऑप्शन नहीं है।

24 11

अभी तक सभी व्हाट्सएप यूजर के पास डिलीट करने का ऑप्शन है, लेकिन मैसेज डिलीट करने के बाद सामने वाले को पता चल जाता है कि सामने वाले ने मैसेज को सेंड करके डिलीट किया है। नया फीचर आने के बाद यूजर जैसे ही मैसेज को अनसेंड करेंगे तो सामने वाले की चैट में मैसेज गायब हो जाएगा।

वैनिश मोड फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर एक्टिव हैं और इसे जल्द ही व्हाट्सएप पर भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर में बातचीत होने के बाद पूरी चैट को मिटाया जा सकता है। यह चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने से बचा सकता है। यह फीचर लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img