घरवालों से रुष्ट होकर ब्रजघाट जान देने पहुचा था युवक
पुलिस ने युवक को सकुशल परिजनों को सौंपा
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: ब्रजघाट में अपनी जान देने पहुचें बिनौली के एक युवक की थाना पुलिस ने पहुचंकर जान बचा ली ओर उसे थाने लाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इंस्पेक्टर बिनौली चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि बिनौली निवासी प्रदीप भाटिया पुत्र श्रवण घरेलू किसी बात से रुष्ट होकर घर से निकलकर चला गया था। युवक की पत्नी अदिति ने गुमशुदगी दर्ज कराने के तहरीर दी थी। मंगलवार की रात्रि युवक ने अपने घर वीडियो कॉलिंग कर बहता पानी दिखाकर उसमें कूद कर जान देने की धमकी दी।
यह सूचना परिजनों ने थाने पहुचंकर पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये युवक के मोबाईल नम्बर की लोकेशन निकलवाई तो उसकी लोकेशन ब्रजघाट में मिली।
एसआई धनवीर सिंह, कॉन्स्टेबिल इलियास खान परिजनों को साथ लेकर ब्रजघाट के लिये रवाना हो गये। काफी तलाश करने पर युवक को बरामद कर थाने ले आये और सकुशल युवक को उसकी पत्नी अदिति, भाई अमित भाटिया व अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया।