Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsजब शिंदे के विधायक ने की यह अपील तो मच गया हड़कंप

जब शिंदे के विधायक ने की यह अपील तो मच गया हड़कंप

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिंदे व ठाकरे गुट के बीच पहली चुनावी जंग में नया मोड़ आ गया है। मुंबई के उपनगर अंधेरी की पूर्वी विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। शिंदे व ठाकरे दोनों गुटों के लिए यह सीट नाक का सवाल है। इस बीच, शिंदे गुट के ही एक विधायक ने ठाकरे गुट की प्रत्याशी रुतुजा लटके का समर्थन कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने लटके को निर्विरोध जिताने की अपील भी की है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने रुतुजा लटके को अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। लटके दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं। शिंदे खेमा इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई बता रहा है और पूरी ताकत से चुनाव मैदान में डटा है, ताकि ठाकरे को चुनाव में शिकस्त दी जा सके।

इस बीच, शिंदे खेमे के एक विधायक ने रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर उनकी मुसीबत बढ़ा दी। इस विधायक ने शिंदे से अनुरोध किया है कि वे रुतुजा लटके को निर्विरोध जिताने के लिए भाजपा से चर्चा करें।

ठाकरे गुट ने रुतुजा लटके को बीएमसी से इस्तीफा दिलाकर प्रत्याशी बनाया है। बीएमसी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही थी, इसलिए यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंचा था। गत गुरुवार को हाईकोर्ट ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को निर्देश दिया कि वह रुतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर करे। इसके बाद लटके की उम्मीदवारी का रास्ता साफ हो गया। कहा जा रहा था कि शिंदे सरकार बीएमसी पर इस्तीफा मंजूर नहीं करने के लिए दबाव डाल रही थी। हालांकि बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने ऐसे किसी दबाव से इनकार किया है।

उधर, रुतुजा लटके का कहना है कि उनके पति रमेश लटके भी उद्धव ठाकरे के प्रति वफादार थे और वह भी रहेंगी। चुनाव लड़ूंगी तो उद्धव ठाकरे की पार्टी से ही। लटके की आकस्मिक मृत्यु के बाद अंधेरी पूर्व के लिए उपचुनाव हो रहा है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी लटके की उम्मीदवारी के समर्थन के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। फडणवीस ने कहा कि उन्हें राज ठाकरे का पत्र मिला है और वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार करेंगे। ठाकरे ने फडणवीस से अनुरोध किया था कि वे दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी के खिलाफ अंधेरी पूर्व उपचुनाव में भाजपा की तरफ से उम्मीदवार न उतारें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments