- गांव में छाया हुआ है मातम नहीं जले चूल्हे
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: दो स्कूल की बसों के बीच हुई भिड़ंत में मारे गए बच्चों के शव जब उनके ग्राम दधेढू पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। बच्चों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है और गांव में चूल्हे तक नहीं जले हैं।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही हुए सड़क हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए थे, जिनमें से 4 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया और दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना में काल का शिकार बने बच्चों के शव जब उनके गांव पहुंचे, तो गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक बच्चों के घर पर पहुंच गए गांव में दुकान अब यह था कि किसी भी घर में शौक के चलते चूल्हा नहीं जला।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1