Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमकान की छत गिरने से छह लोग दबे रात में सोते वक्त...

मकान की छत गिरने से छह लोग दबे रात में सोते वक्त हुआ हादसा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

कोतवाली देहात बरुकी: जनपद में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई । मकान में सो रहे हैं छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकाला एक युवती की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार एंबुलेंस को फोन करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।

रविवार की रात थाना क्षेत्र के गांव फतनपुर निवासी विजय सिंह पुत्र रामकुमार सिंह अपने परिवार के साथ अपने घर के बाहर बने बरामदे में परिवार सहित सो रहा था।

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते हैं उसके बरामदे की एक साइड की दीवार जमीन में धस गई जिसके चलते रात में लगभग 11:00 बजे उसके बरामदे की छत नीचे सो रहे परिवार के ऊपर आ गिरी।

तेज धमाका सुनने के बाद आस पड़ोस के लोग जाग गए। पड़ोसी ने आनन-फानन में मलबे को हटाना शुरू कर दिया । विजय  सिंह का पूरा परिवार मलबे में दबकर बुरी तरह से घायल हो गया।

उसकी 17 वर्षीय बेटी ममता की नाजुक हालत देखते हुए ग्रामीणों ने ममता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

मौके पर बिजनौर के तहसीलदर धर्मेंद्र सिंह व हल्का लेखपाल उमेश शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments