नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज सुबह 8 बजे से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना शुरू होगी। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे। इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है।
महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। महाराष्ट्र में इस बार 65.02 फीसदी वोटिंग हुई। ये 1995 के चुनाव के बाद सबसे ज्यादा है। 1995 के चुनाव में 71.7 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां 61.4 फीसदी वोट पड़े थे।