Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

जानिए, ऐश्वर्या राय बच्चन क्यों हुईं ट्रोल?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी आराध्या बच्चन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अभी हाल ही में एक बार फिर आराध्या बच्चन और उनकी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ नजर आए। हर बार की तहर इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी का हाथ पकड़ा हुआ था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपनी बेटी के रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बेटे की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। वहां से उनकी वीड़ियो व तस्वीरें वायरल हो रही है।

रितेश देशमुख और जनेलिया डिसूजा ने अपने बेटे के लिए ग्रेड बर्थडे पार्टी रखी। इस पार्टी में कई सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे और सभी को पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया। ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं। इस दौरान का दोनों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देखेंगे कि ऐश्वर्या, आराध्या के साथ गाड़ी से बाहर निकलती है। दोनों फिर जब वेन्यू की तरफ जाते हैं।

इस दौरान ऐश्वर्या, बॉडीगार्ड के हाथ से गिफ्ट्स लेती हैं और फिर सीधा चलने लगती हैं। इस दौरान का ऐश्वर्या का एक्सप्रेशन देखकर फेस थोड़े कन्फ्यूज हुए। वीडियों पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ऐसे गिफ्ट्स क्या छीना, वो भी ले जा सकते हैं। तो वहीं किसी ने कमेंट किया कि इतना भारी गिफ्ट थोड़ी है कि दोनों मां-बेटी उठाकर ले जा रहे हैं।

इसके साथ ही यूजर्स ऐश्वर्या के लुक पर भी बात कर रहे हैं। वे कमेंट कर रहे हैं कि ऐश्वर्या को पिछले काफी समय से नोटिस कर रहे हैं कि वह ब्लैक आउटफिट बहुत पहन रही हैं। वहीं कुछ कह रहे हैं कि ऐश्वर्या का लुक काफी समय से सेम है वही हेयरस्टाइल और लुक।

पार्टी में और भी स्टार किड्स पहुंचे जैसे तैमूर अली खान अपने भाई जेह, सोहा अली खान की बेटी सोनल चौहान ने शिमरी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बिखेरा हुन का जादू बच्चे मीशा और जैन, आयुष्मान के बच्चे विराजवीर और वरुष्का। एकता कपूर के बेटे भी पार्टी में आए। इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है जब ऐश्वर्या, आराध्या के साथ पार्टी से वापस आती हैं तो जेनेलिया उन्हें बाहर गाड़ी तक छोड़ने आती हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img