प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा खूबसूरत, ग्लैमरस, बोल्ड और टेलेंटेड एक्ट्रेसों में से एक हैं। बॉलीवुड के साथ ही साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्हें काफी अधिक पसंद किया जाता है। इस बार जब वो वेकेशन मनाने इंडिया आईं तब उन्होंने बड़ी धूमधाम के साथ अपना हेयर केयर ब्रांड लॉंच किया। बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा एक्टर सैम हयूगन और सेलीन डायोन के साथ अमेरिकी फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आएंगी। वह हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन के साथ अमेजन प्राइम वीडियो की थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ भी कर रही हैं। इसके अलावा वे कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट स्टारर ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी।
इस फिल्म के जरिये वह एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। प्रियंका बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड की भी बेहद कामयाब एक्ट्रेसों में से एक हैं। इस वक्त वह हॉलीवुड फिल्म ‘ आल कमिंग बैक टू मी’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। प्रियंका एक्टिंग के साथ ही साथ, ब्रांड एंडोर्समेंट सहित अनेक प्रकार के सोशल वर्क में भी काफी बिजी रहती हैं। वह अपना काफी वक्त पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ भी स्पेंड करती नजर आती हैं।
अपने कैरियर में कुछ शुरुआती झटकों के बाद प्रियंका ने जितनी कामयाबी और लोकप्रियता हासिल की, उतनी आज तक किसी दूसरी एक्ट्रेस के हिस्से में नहीं आई है। वह बॉलीवुड की तमाम सीमाओं को फलांगते हुए आज एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं।
प्रस्तुत हैं प्रियंका चोपड़ा के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
- सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि आप इंटरनेशनल लेवल की ख्याति प्राप्त एक्ट्रेस हैं। बरेली जैसे छोटे से शहर से निकलकर एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन जाने के लिए आप किसे श्रेय देना पसंद करेंगी?
निश्चित रूप से इसके लिए श्रेय, मैं अपनी किस्मत को दूंगी वर्ना हम देखते हैं एक से बढ़कर एक न जाने कितने ही टेलेंटेड लोग निरंतर स्ट्रगल करते रहते हैं, उसके बावजूद उन्हें उनकी सही पहचान नहीं मिल पाती।
- इस कामयाबी में आपकी खूबसूरती और टेलेंट का श्रेय कितना रहा है?
दरअससल एक्टिंग फील्ड में जब कोई कामयाब होता है, तब उस कामयाबी के लिए उसके लुक और टेलेंट का जिक्र सबसे ज्यादा किया जाता है, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। एक्टर से ज्यादा क्रेडिट तो उसे मिलना चाहिए जिसने स्क्रिप्ट तैयार करते हुए उन किरदारों को जन्म दिया, जिन पर एक्टर्स काम करते हैं। एक्टर्स का काम तो उसे जो रोल दिया गया है, उसे निभाना होता है। सारा काम तो राइटर्स, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट करते हैं।
- आपकी बात में काफी सच्चाई है लेकिन एक एक्टर के रूप में किरदार निभाने का जो प्रेशर होता है, उसका भी तो अपना महत्व है?
प्रेशर तो होता है लेकिन किरदार निभाने से पहले आपको इस बात का एहसास होना चाहिए कि आप बतौर एक्टर क्या हैं और हकीकत स्वीकार करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। यह भी सच है कि हर एक्टर हर तरह के किरदार में एक्टिंग नहीं कर सकता और अगर वह नहीं कर पा रहा है, तो उसे वह एक्सेप्ट करना चाहिए।
- कहा जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो श्रृृंखला ‘सिटाडेल’ के लिए आपने अत्यधिक प्राइज ली है?
इसके लिए पहली बार मुझे मेल एक्टर्स जितनी प्राइज मिली है। मैं पिछले दो दशकों से यहां हूं लेकिन मुझे कभी भी मेल एक्टर्स की प्राइज के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक मेहनताना नहीं मिला था। यह एक काफी बड़ा अंतर था। मुझे खुशी है कि मैं पहली ऐसी एक्ट्रेस हूं जिसने इस अंतर की खाई को खत्म किया है।
- बॉलीवुड के साथ ही साथ आपको हॉलीवुड में भी नामचीन डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिला। यह सब सोचकर कैसा फील होता है?
जब आप अच्छे लोगों के साथ काम करते हैं तो आपके अंदर एक जवाबदारी का एहसास होता है। मैंने उन सभी के साथ काम करते हुए बस यही सीखा कि अपने काम को किस तरह बेहतर से बेहतर अंजाम दिया जा सकता है। अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करते हुए एक औसत दर्जे का एक्टर भी अपने किरदार में जान डाल सकता है और वही मैने वही किया।
सुभाष शिरढोनकर