- करण जौहर के शो “कॉफ़ी विद करण सीजन 7” में नज़र आ सकते है तीनो खांस
डिजिटल फीचर डेस्क |
करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो “कॉफ़ी विद करण” की नई उपदटेस आती रहती है। दर्शक शो का इंतज़ार काफी बेसब्री से कर रहें हैं। वही शो से सम्बंधित कुछ न कुछ जानकारी मिलती रहती है। बताया जा रहा है की शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इस बार शो में ‘तीनो खांस’ यानि ‘शाहरुख़ खान’, ‘सलमान खान’ और ‘आमिर खान’ को एक साथ बुलाने की तयारी में है ‘करण जौहर’। तो वही करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने शो की कन्फ़र्मेशन दी हैं।
“कॉफी विद करण का 7वां सीजन” एक बार फिर चर्चा मे है। लगभग रोजाना ही शो में किसी न किसी के नाम की चर्चा होती रहती है। आलिया-रणबीर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा जैसे एक्टर्स का नाम शो में आ चुका है। गेस्ट लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इस बार शो को और मजेदार बनाने की कोशिश की जा रही है और इसी कोशिश में एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है।
शो में बॉलीवुड के मोस्ट फेमस खांस को बुलाने की कोशिश की जयेगी। तीनो खांस को देखने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहती है। हालाँकि अभी तक किसी की भी तरफ से कोई कन्फ़र्मेशन नहीं मिला हैं। अब देखना होगा की करण जौहर की ये कोशिश कितनी कामयाब रहेगी।