Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मिलकर जीतेंगे चुनाव: जेपी नड्डा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा, एलजेपी और जेडीयू साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी। जब-जब भाजपा, जेडीयू और एलजेपी साथ आई है, तब-तब एनडीए की जीत हुई है। इस बार भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यशस्वी होंगे।

विपक्ष के पास कोई संकल्प और विचार नहीं

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति को संबोधित किया। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि न तो उनके पास कोई विचार है और न ही कोई दृष्टि। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं इसकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है। विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और न ही मन में कोई संकल्प है।

बिहार की जनता को एनडीए से उम्मीद

जेपी नड्डा ने कहा कि “थोथी राजनीति… हल्की राजनीति…वे इससे ऊपर नहीं उठ सकते।” बिहार की जनता को बीजेपी और एनडीए से उम्मीद है। केंद्र सरकार की योजनाओं और कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्योरा देते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन उपलब्धियों के बारे में समाज को बताएं। उन्होंने किसानों मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उठाए कदमों के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर पीएम के संदेश को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘मोदी जी का संदेश पहुंचाना है। भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है। नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं। हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है और मोदी जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है।’’

सहयोगी दलों के कंधे को भी मजबूती देनी होगी

जेपी नड्डा ने कहा कि ‘‘हम यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमने उनकी तकदीर और तस्वीर बदलने में योगदान किया है और आगे भी करेंगे।’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया उन्हें न सिर्फ भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि सहयोगी दलों के कंधों को भी मजबूती देनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में छोटी-छोटी बैठकें और घर-घर जाकर प्रचार करना सबसे प्रभावी होने वाला है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन है। इसके बाद वे बिहार आएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img