Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

सर्दी बढ़ने के साथ ही निगम ने बढ़ायी अलाव की संख्या

  • रैन बसेरे में रात्रि विश्राम वालों को भी उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएं

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: बढ़ती ठंड के साथ ही नगर निगम ने शहर में जलवाए जा रहे अलाव की संख्या भी बढ़ा दी है। 60 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे है। अभी आगे कुछ अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ संख्या बढ़ायी जायेगी। पिछले कुछ दिनों से कोहरा बढ़ने और हवा चलने के साथ ही मौसम में ठिठुरन बढ़ गयी है। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर सर्दी बढ़ने के साथ ही महानगर में निगम द्वारा जलवाये जाने वाले अलाव की संख्या भी बढ़ा दी गयी है।

44 3

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल शहर के 60 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इन स्थानों में बापू जी नगर, नवाबगंज चौक, विजय सिनेमा के सामने, कुष्ठ आश्रम पुलिया बेहट रोड़, बेहट बस स्टैंड, नूरबस्ती छप्पर वाली मस्जिद, पुराना घास कांटा, बाजोरिया इण्टर कॉलेज के पास, चिलकाना चुुंगी, 62 फुटा पार्क वाली मस्जिद, रायवाला चौक, तेलियो वाला चौक, राघड़ों का पुल, पिलखन तला चौक, गोलकोठी, फैसल वाली मस्जिद, इंद्रा चौक, कल्पना सिनेमा, आली की चुंगी, कमेला कालोनी पुलिया, अंसारी चौक, दिल्ली रोड के आर प्लाजा के सामने, ग्वालीरा रोड, नेहरु नगर चौक, हनुमान नगर दुर्गापुरी कॉलोनी, नवीन नगर स्थल शामिल है।

43 3

इसके अतिरिक्त लेबर कॉलोनी, चंद्रविहार पंचायती धर्मशाला, लकड़ी पुल के निकट, पुल कम्बोह, प्रताप नगर, पुल बंजारान,पिलखन तला चौक, चौक बनजारान, आतिश बाजदारान, चौक शमादार, शांति नगर जेल चुंगी, हबीबगढ़ महीपुरा बेरियो मस्जिद के पास तथा पुष्पांजलि विहार जनता रोड, गांधी पार्क रैन बसेरा, पोस्ट ऑफिस रोड, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन बाल्मीकि मंदिर, घंटाघर, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल इमरजेंसी के सामने, बुन्दु चौक खान आलमपुरा, हकीकत नगर धरना स्थल, देहरादून चौक, हसनपुर चुंगी, दीवानी कचहरी कोर्ट रोड, कलक्ट्रेट तिराहा सहित अनेक स्थल शामिल है।

40 5

अपर नगरायुक्त ने बताया कि महानगर में अलाव व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा गांधी पार्क परिसर में नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी गयी है। रैन बसेरे में रात्रि विश्राम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ठीक से रजाई और कंबल आदि उपलब्ध करायी जा रही है, इसके लिए नोडल अधिकारी को भी आदेश दिए गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img