जनवाणी संवाददाता |
गंगोह: गंगोह के मोहल्ला मख्दूम जहाँ में एक घर मे आग लगने से एक महिला की जलने से मौके पर मौत हो गई जबकि बच्चो सहित पांच लोग गम्भीर रूप से जलसे। सभी को जिला अस्पताल किया रेफर।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण बाल्मीकि अपने परिवार के साथ मोहल्ला मख्दूम जहाँ में रहता है। तड़के तकरीबन तीन बजे मौहले में चिल्लान की आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने देखा कि घर मे आग लगी हुई है।
आननफानन में लोगो ने पुलिस को फोन करके आग लगने की जानकारी दी गई।मोके पर पहुची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुस्ककत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की चपेट में आने से प्रवीण कुमार वाल्मीकि की माँ रोशनी 55 की मौके पर ही मौत हो गई, लोगो व पुलिस के प्रयास से प्रवीण बाल्मीकि पत्नी शैफाली बच्चे ओनिक 8 वर्ष, अवनी 5 वर्ष जबकि माही 3 वर्ष,बुरी तरह झुलसे गये।
पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल रेफर किया। जलसे हुए सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।