जनवाणी संवाददाता |
शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने उसके पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार, सीमा पत्नी अर्जुन ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने मुंबई में दूसरी शादी कर रखी थी और वह उसे अपने साथ मुंबई ले जाना चाहता था, लेकिन महिला ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया।पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1