जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: शनिवार को थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम पितुपुरा मडैया के एक ग्रामवासी ने सूचना दी कि उनके खेत में एक महिला का शव (कंकाल रूप में) पड़ा है। सूचना पर उच्चाधिकारीगण, स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व शव को कब्जें में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया गया।
पिछले महीने पितुपुरा मडैया गांव की ही एक महिला चारा लेने के लिए खेत में गई थी जहां से वह अचानक गायब हो गई थी। इस संबंध में थाना स्योहारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा की जा रही है ।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी