Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsराज्यसभा में पेश हुआ ​महिला आरक्षण बिल, पीटी उषा बोलीं- "महिलाओं के...

राज्यसभा में पेश हुआ ​महिला आरक्षण बिल, पीटी उषा बोलीं- “महिलाओं के लिए असल में अमृतकाल”

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को संसद के विशेष सत्र को चौथा दिन है। लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने के बाद आज राज्यसभा में सरकार द्वारा पेश किया गया। राज्यसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह बिल पेश करते हुए कहा कि मैं आज जो संविधान संशोधन विधेयक लेकर आया हूं, उसके माध्यम से अनुच्छेद 330, अनुच्छेद 332 और अनुच्छेद 334 में एक खंड जोड़ा जाएगा। जिसके माध्यम से लोकसभा और देश की सभी राज्य विधानसभाओं में 1/3 सीटें आरक्षित की जाएंगी। यह एक बड़ा कदम है।

https://x.com/ANI/status/1704735463268028564?s=20

पीएम ने ​महिला आरक्षण बिल का समर्थन करने पर सांसदों का जताया आभार

लोकसभा में विधेयक पास होने पर पीएम मोदी ने सभी सांसदों का आभार जताया और इसे संसदीय इतिहास का स्वर्णिम अवसर करार दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कल का निर्णय और आज जब हम राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद आखिरी पड़ाव पार कर लेंगे, तो देश की मातृशक्ति का जो मिजाज बदलेगा और जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली अकल्पनीय शक्ति बनकर उभरेगा। ये मैं अनुभव करता हूं।

https://x.com/ANI/status/1704732281603272799?s=20

मुझे आशा है राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास होगाा बिल: जे.पी. नड्डा

राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि कल लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ और मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आज यहां पर भी ये बिल किसी भी बाधा के बगैर सर्वसम्मति से पास हो जाएगा। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि जो आरक्षण का विषय काफी लंबे समय से चल रहा था उन्होंने उसको निर्णायक मोड़ पर लाने का प्रयास किया है।

महिला आरक्षण बिल पर बोलीं पीटी उषा असल में ‘अमृतकाल’…

https://x.com/ANI/status/1704739904612377068?s=20

यह महिलाओं के लिए असल में ‘अमृतकाल’ है और हमें सम्मानित महसूस हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह राज्यसभा से भी पारित होगा।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल- मुझे लगता है कि कल…

05 14

महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा के मुझे लगता है कि कल का दिन एतिहासिक रहा और सभी दलों ने इस बिल को सर्वसम्मति से पारित किया है। आज राज्यसभा में भी सार्थक बहस होगी और बिल पास होगा और कानून का रूप लेगा। ओबीसी कोटा को लेकर सवाल जो उठा है वह गलत, निराधार नहीं है, बल्कि सही है। जब हम महिलाओं के प्रतिनिधित्व की बात करते हैं तो यह बड़ा विषय है। इसमें कुछ गलत नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments