Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurयोग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत 21 मार्च से

योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत 21 मार्च से

- Advertisement -
  • बुजुर्गों की सेहत और सबको चिरयौवन के योग टिप्स मिलेंगे

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 कर्टन रेजर के साथ ही निरंतर चलने वाली कार्यक्रम श्रृंखला का आगाज मोक्षायतन योग संस्थान 21 मार्च मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क(कंपनी बाग) स्थित प्रदर्शनी स्थल मैदान से सवेरे सात बजे से बुजुर्गों के लिए समर्पित करते हुए चिर यौवन के लिए योगाभ्यास से कर रहा है।

इस अनूठे एक दिवसीय योग उत्सव में हर आयु के सहारनपुर वासी अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण और विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला योगगुरु व वर्तमान में भारत आई हुई पूर्व राजनयिक आचार्या प्रतिष्ठा के सान्निध्य में अगले ही दिन से शुरू हो रहे वसंतीय नवरात्र का स्वागत करते हुए चिरयौवन के लिए योग टिप्स लेंगे।

शहर के बुजुर्गों के प्रति समर्पित इस अनूठी पहल के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक के एल अरोरा और मोक्षायतन साधक संघ के सचिव एनके शर्मा ने बताया कि बुजुर्गों और युवाओं को योग विद्या के चिरयौवन के सूत्रों से जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2080 को अपनी संस्कृति के रंग में मनाने का अवसर सहारनपुर वासियो को पहली बार मिलेगा।

उन्होंने इसे अपनी भारतीय संस्कृति की ओर लौटने की अनोखी पहल बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस कार्यक्रमों की शुरूआत सीनियर सिटीजन से होने के साथ ही उनकी ऊर्जा और अनु•ावों को समाजहित में संस्कार अभियान से जोड़ने की पहल गुरुदेव की प्रेरणा से करके हम संस्कारिक पुनर्जागरण की शुरूआत भारतीय नवसंवत से कर रहे हैं, जिसके लिए अपनी परंपराओं व सामाजिक संस्कारों की पुनर्स्थापना के लिए सीनियर सिटीजन और योग साधकों द्वारा निरंतर भिक्षाटन की शुरूआत भी की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार लूथरा ने बताया कि इस योग उत्सव में सभी आयुवर्गों महिला पुरुषों के लिए अलग योगसत्रों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले लोगों को इस नि:शुल्क योग कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए स्वच्छता की दृष्टि से अपना निजी आसन व पानी की बोतल साथ प्रात: 6.45 बजे से पूर्व स्थान गृहण करना होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments