Thursday, August 28, 2025
- Advertisement -

योगेश त्रिपाठी चले गोविंदा की राह पर!


योगेश त्रिपाठी एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका के लिये लोकप्रिय हैं और अपनी सटीक कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर उन्हें लगातार खुश करते रहे हैं। नई कहानी में हम उन्हें मनोरंजक स्थितियों में देखने वाले हैं। कहानी के आगामी हिस्से में वह डबल रोल करते नजर आएंगे। कहानी के इस दिलचस्प मोड़ के बारे में बात करते हुए, योगेश त्रिपाठी, यानि दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘हप्पू का हमशक्ल मुत्थु कमिश्नर से अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिये हप्पू का अपहरण कर लेता है। खुद को हप्पू बताकर मुत्थु उसके घर में घुस जाता है। वह बार-बार कमिश्नर को मारने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार विफल होता है। इस बीच राजेश उसे रिझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह बहाना बनाकर उसे अपने पास नहीं फटकने देता है। उसका अजीब बर्ताव परिवार के सभी लोगों को शंका मे डाल देता है। इस बीच, असली हप्पू अपने अपहरणकर्ता के चंगुल से छूट निकलने में कामयाब हो जाता है। हप्पू और मुत्थु को एक साथ देखकर परिवार को झटका लगता है और सभी चैंक जाते हैं।’ डबल रोल करने पर खुश नजर आ रहे योगेश ने बताया कि उनके चहेते एक्टर गोविंदा ने कैसे उन्हें यह चुनौती लेने के लिये प्रेरित किया, ‘मैं गोविंदा का बड़ा फैन रहा हूं और मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं। वह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कई बार डबल रोल किए हैं। मैं बार-बार उनकी फिल्में देखा करता था और हमेशा से डबल रोल करना चाहता था। डबल रोल में गोविंदा के शानदार परफॉर्मेंसेस ने मुझे बहुत प्रेरित किया। सच कहूं तो मैं हमेशा से यह करना चाहता था और इसलिये यह अनुभव मेरे लिये यादगार और मुझे सिखाने वाला रहा।’


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के एक लाख रुपए पुलिस ने दिलाए वापस

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: साइबर अपराधियों के शिकार बने एक...

ब्लूबेरी की खेती से होती है बंपर कमाई

भारत में अब किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ अमेरिकन...

वनीला की खेती : लागत, पैदावार और मुनाफा

वनीला की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग होने...

रजनीगंधा की व्यावसायिक खेती

रजनीगंधा की खेती आज के समय में अत्यधिक लाभदायक...

साहस और जीवन

बात उस समय की है, जब कोलम्बस अपनी महान...
spot_imgspot_img