Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsसपा नेत्री और पूर्व विधायक गजाला लारी के भाई की करतूत जानकर...

सपा नेत्री और पूर्व विधायक गजाला लारी के भाई की करतूत जानकर आप शर्मसार हो जाएंगे, वीडियो में देखें आपबीती

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि समाजवादी पार्टी के नेता महानायक लोहिया जी की भी कसमें खाते हैं, यहां तक की उनकी पार्टी का नाम भी समाजवादी पार्टी है। अब सपा-बसपा से ही चार-चार बार विधायक रह चुकीं गजाला लारी के भाई शारिक अराफात पर आरोप लग रहा है कि वे अपनी पत्नी छोड़कर दूसरा निकाह करने जा रहे हैं।

आरोप यह भी है कि शारिक अराफात ने पहले अपनी बीबी को बिना तलाक दिए घर से निकाल बेदखल कर दिया और अब दूसरे निकाह की तैयारी में हैं। इस निकाह को रोकने के लिए शारिक अराफात की बीबी ने पुलिस से गुहार लगाई है। अब पाठकों ने अनुरोध है कि कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह खबर कैसा लगा।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दूसरा निकाह करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी और बसपा से चार बार विधायक रह चुकीं गजाला लारी के भाई पर उसकी बीबी सोफिया अहमद ने आरोप लगाया है कि शारिक अराफात ने पहले तो उन्हें बिना तलाक दिए घर से बेदखल कर दिया और अब दूसरा निकाह करने की तैयारी में है। पत्नी ने पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर रोकने की गुहार लगाई है, साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक गजाला लारी व पति से जान का खतरा बताया है।

मूल रूप से चेन्नई निवासी सोफिया अहमद स्वरूप नगर के अपार्टमेंट में रहती हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी और बसपा से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई कर्नलगंज निवासी शारिक अराफात से 12 जून 2015 को निकाह हुआ था।

शादी में लाखों रुपए का खर्चा भी हुआ और अगस्त 2016 में पति ने मारपीट करके एक तलाक बोलकर संबंध विच्छेद किए थे और घर से 1 साल के बेटे के साथ बेदखल कर दिया था। इसके बाद वे स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने लगीं। ससुरालियों से प्रताड़ित होकर सोफिया उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थीं।

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

बता दें 2019 में दोनों के बीच समझौता हुआ फिर वह ससुराल आने जाने लगी, लेकिन स्थाई रूप से नहीं रहती थीं। अब उन्हें पता चला कि पति ने दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी की है। जिसके बाद सोफिया ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments