जनवाणी संवाददाता |
कांधला: नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद, कांधला से सभासद पद का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर भाजयुमो नेता तथा निवर्तमान सभासद द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की खबर सामने आई है। हालांकि गंभीर हालत में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान निवर्तमान सभासद की मृत्यु हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
नगर के मौहल्ला रायजादगान निवासी भूरू सैनी का पुत्र दीपक सैनी वर्ष 2017 में हुए नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 03 से भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर सबसे युवा सभासद निर्वाचित हुआ था। इस बार वार्ड नंबर 01 मौहल्ला रायजादगान अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो जाने के कारण दीपक सैनी ने वार्ड नंबर 03 से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की हुई थी।
रविवार को भाजपा के द्वारा जारी नगर पालिका परिषद कांधला के वार्ड सभासदों की पहली सूची में अपना नाम मिलने पर दीपक सैनी निराश हो गया। बताया जाता है की सूची में नाम ने होने पर दीपक सैनी ने पार्टी के नेताओं से सम्पर्क करने का प्रयास किया।
आरोप है कि नेताओं से उसको संतोषजनक जवाब नहीं मिला, इसलिए हताश दीपक सैनी ने देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर परिजनों में अफरा तफरी मच गई। जिस पर वे दीपक सैनी को आनन फानन में नगर के एक हॉस्पिटल में ले गए। जहां से उसे शामली के लिए रेफर कर दिया।
डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए शामली से मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान दीपक सैनी की मृत्यु हो गई। बताया भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि संसोधित सूची में दीपक का नाम था परंतु उससे पहले ही ये हादसा हो गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1