- दुर्घटना में घायल युवक को लेकर पहुंचे थे सीएचसी
- स्टाफ पर लगाया पैसे मांगने और हाथापाई का आरोप, दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सोमवार की रात सरधना नानू मार्ग पर तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के अभाव में युवक ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। जिसके विरोध में लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि शराब के नशे में कर्मचारियों ने युवक पक्ष से पैसे की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
मेरठ के लखीमपुरा निवासी शाहरुख पुत्र रहीसुद्दीन की शादी सरधना में हुई थी। सोमवार की रात वह बाइक पर सवार होकर सरधना ससुराल आ रहा था। इस दौरान वह जैसे ही सरधना नानू मार्ग पर पहुंचा तो सामने से तेज गति पर आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं कार सवार को भी चोट आई। लोगों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां करीब दो घंटे तक युवक उपचार के लिए तड़पता रहा। उपचार के अभाव में युवक की अस्पताल में ही मौत हो गई। नाराज लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद कर्मचारी शराब के नशे में थे और उन्होंने घायल को मेरठ रेफर करने की एवज में दो हजार रुपये की मांग की।
विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई भी की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को कब्जे में ले लिया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
टेंक में गिरने से मासूम की मौत
मेरठ: कॉलोनी में एक मकान के बाहर बना टेंक में मासूम की गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। लेकिन पीड़ित परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई।
टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित रविदास विहार निवासी एक तीन वर्षीय मासूम चिराग अपनी बहन के साथ बराबर कॉलोनी में बहन के साथ खेलने गया था। पिता देहरादून में राजमिस्त्री का काम करता है, और उसकी मां भी काम पर जाती है। सोमवार को कॉलोनी में खेलते समय खुले टेंक में बच्चा जा गिरा। जिसे देख उसकी बहन बुरी तरह घबरा गई और भाई के ऊपर आने का इंतजार करने लगी।
जब कुछ मिनटों तक भाई ऊपर नहीं आया तो बच्ची ने रोते हुए शोर मचाया। जिसके बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गये। बच्ची से रोने की वजह पूछी तो पता चला कि उसका भाई टेंक में गिर गया। जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरह मासूम को टेंक से बाहर निकाला लेकिन मासूम की मृत्यु हो चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकरी उसकी मां को दी।
जिसे देख उसका रो रोकर बुरा हाल हो गया। लोगों ने डायल 112 को सूूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। लेकिन उसकी मां ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। समाज के लोगों ने बच्चें का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी। मोहल्ले के लोगों ने बच्चे का अंतिम संस्कार करा दिया।
चंचल हत्याकांड में अंतिम साक्ष्य के आधार पर मां-बाप पर हत्या का मुकदमा
मेरठ: गंगा नगर में 11 साल की बच्ची को गंगनहर में फेंकने वाले माता-पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी मां बाप को जेल भेज दिया। केस डायरी में तर्क दिया गया कि सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार बच्ची को भोला की झाल पर इनके साथ देखा गया था। आरोप है कि उसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की और शव नहर में फेंक दिया।
सोमवार को भी बच्ची की तलाश में गंगानगर में अभियान चलाया गया है, लेकिन सफलता नहीं मिली। बागपत के गांव सिंघावली अहीर निवासी बबलू पत्नी रुबी और तीन बच्चों के साथ गंगानगर में किराए पर रहता है। गुरुवार को बबलू ने गंगानगर थाने में 11 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बबलू और रूबी ने ही मिलकर बेटी को गंगनहर में फेंक दिया था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बेटी की कुछ लड़कों से दोस्ती थी। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने गोताखोर की टीम लगाकर गंगनगर में भोला झाल से कई किमी तक बच्ची की तलाश की। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने पास भोला झाल की सीसीटीवी फुटेज है, जहां पर बच्ची को अंतिम बार बबलू और रूबी के साथ देखा गया था। बबलू और रूबी ने भी बेटी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। बबलू और रूबी के जेल जाने के बाद उनके 14 साल और पांच साल के दो बच्चों को परिवार ने संभाला है।