जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बड़ौत निवासी एक युवक की शामली जिले के गढी पुख्ता में गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। यह जिन लोगों ने हत्या की। उन्हें वह किसी की हत्या की सुपारी देकर लेकर गया था। वहां उसे हत्या करवानी थी लेकिन बात रूपयों के लेनदेन को लेकर बढ़ गई। हत्या कर शव को वहीं फेंक कर आरोपी फरार हो गए। बड़ौत पुलिस ने इस मामले में उसकी गुमशुदगी दर्ज कर रखी थी। पुलिस ने तीन लोग गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।
बडौत थाने पर साजिद पुत्र यामीन निवासी छपरौली चुंगी किदवईनगर बडौत ने अपने भाई इमरान (35) की 16 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराते ड्डए बताया था कि वह घर से बिना बताये कही चला गया जो अभी तक वापस नहीं आया है।
गुमशुदा इमरान का शव थाना गढीपुख्ता जनपद शामली से बरामद हुआ। गढी पुख्ता थाना पुलिस ने शव बरामद किया था। बड़ौत पुलिस ने हत्या में मुकदमा तरमीम कर लिया था।जांच शुरु की गई। इसमें तीन आरोपियों बुढेड़ा थाना बिनौली निवासी रिहान पुत्र अख्तर, दिलदार पुत्र समयदीन तथा शाकिब पुत्र पप्पू को गिरफ्तार किया। उन्होने पुलिस को बताया कि इमरान पुत्र यामीन निवासी छपरौली चुंगी किदवईनगर बडौत ने उन्हें जनपद शामली में ढाई लाख रूपये में एक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी दी थी। दिनांक 16 अक्टूबर को वह तीनों व शाहरूख ईको कार में बडौत से इमरान को लेकर वहां पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने इमरान से पैसे मांगे तो इमरान ने रुपये बडौत जाकर देने को कहा। इसी बात को लेकर उनमें झगडा हो गया। छीना झपटी में तमंचे से गोली चल गयी थी।गोली शाकिब के हाथ में लग गयी थी। इसके बाद इमरान का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को रास्ते में थाना गढीपुख्ता क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए थे।पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, एक रस्सी, एक ईको कार, मोबाइल फोन, मृतक का पर्स जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति व एक फोटो बरामद किए। आरोपियों का चालान कर दिया।