Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

केरल के कोच्चि से वीडियो अपलोड कर रहा जीशान

  • पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ सोशल मीडिया पर है एक्टिव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खेतों में थार के कसूरवार जीशान मुंडाली की लोकेशन केरल के कोच्चि में मिल रही है। पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ रील बनाने का शौकीन जिशान कोच्चि से ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। उसने रविवार को भी अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है, जिसमें वह सड़क पर दौड़ रही थार पर खटोल डाल कर हुक्का गुड़गुड़ाता नजर आ रहा है।

इससे पहले उसने खेतों में थार के वीडियो अपलोड किए थे। थार से जुडेÞ अब तक वह कई वीडियो अपलोड कर चुका है। जो वीडियो रविवार को अपलोड की है, वह किठौर के रार्धना की बतायी जा रही है। इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। वहीं, दूसरी ओर मंडाली के इंतजार पुत्र याकूब की बतायी जा रही थार को पुलिस पहले ही सीज कर चुकी है। इतना ही नहीं 24 हजार का चालान भी कर दिया गया है।

02 1

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि जीशान जिसकी पुलिस को तलाश है, वो पुलिस की कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहा है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर जो कुछ मीडिया में चल रहा है। उसको वह अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड कर रहा है। जिस तरह से वो काम कर रहा है इससे लगता नहीं कि पुलिस की कार्रवाई से वो परेशान है।

आबूलेन पर बदमाशों ने टीचर से कुंडल लूटे

मेरठ: थाना सदर बाजार पुलिस इलाके में वारदात लूटने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। रविवार की रात भीड़ वाले आबूलेन इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने एक टीचर के कुंडल लूट लिए। वारदात में महिला के कान फट गए। वह लहूलुहान हो गयी। सोतीगंज दरगाह वाली गली निवासी सोनिया पाहवा पत्नी सुनील पाहवा कांवेंट स्कूल के बच्चों को ट्यूशन देती हैं। उनके पति कंप्यूटर सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रविवार की रात सोनिया व सुनील बच्चों को मैगी खिलाने के लिए आबूलेन आए थे। जिस वक्त ये मैगी खा रहे थे,

उस दौरान स्कूटी सवार बदमाश वहां पहुंचा और सोनिया के कान से कुंडल लूटकर फरार हो गया। कान फटने से सोनिया दर्द से चिल्लाने लगीं। लूट की इस वारदात से आबूलेन पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते भीड़ वाले आबूलेन से लूट की वारदात अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। सूचना पर एसओ शशांक द्विवेदी मौके पर पहुंचे। परिजन महिला को लेकर ईव्ज नर्सिंग होम पहुंचे। सुनील पाहवा ने लूट की तहरीर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img