Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

Waqf Bill: हाउस अरेस्ट होने के बाद सुमैया राणा ने सरकार के लिए क्या कह डाली ये बात, यहां पढ़ें

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद से देश में एक राजनीतिक और सामाजिक हलचल मची हुई है। विपक्षी दलों और मुस्लिम समाज द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध व्यक्त किया गया है, जिसका असर कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। इस विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय में चिंता जताई जा रही है, क्योंकि इसे लेकर आशंका है कि यह समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ भेदभाव बढ़ा सकता है।

सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट किया गया

जिसके बाद मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी, सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनकी गिरफ्तारी और उनके घर पर पुलिस की तैनाती से यह स्पष्ट है कि सरकार द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है।

बीजेपी सरकार को घेरा

इसको लेकर सुमैया राणा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरा है। सुमैया राणा ने कहा कि इस सरकार ने जुल्म और ज्यादती की इंतहा कर दी है, जिसको कतई कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। इंकलाब जारी रहेगा। साथ ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लाख पहरे बैठा दो शहर के दरवाजों पर, इंकलाब आने को होता है तो आ जाता है। ये इंकलाब आ चुका है।

सरकार ने वक्फ पर अपनी मर्जी थोपी: सुमैया

आगे सुमैया राणा ने कहा कि, हम सभी लोग ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे। केंद्र सरकार ने वक्फ पर अपनी मर्जी थोपी है। ये किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी हमारे ऊपर गैर संवैधानिक रूप से रोक लगाई जाएगी, तो उस समय हम दिन नहीं देखेंगे। चाहे जुमा हो या शनिवार हमारा इंकलाब जारी रहेगा। इस तरह की तानाशाही इससे पहले कभी नहीं देखने को मिली है।

लोगों को गुमराह करने का काम किया

इन लोगों ने वक्फ के मामले पर लोगों को गुमराह करने का काम किया हैं। आज हम सबको एक होना पड़ेगा। अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इस तरह के कानून को हम नहीं मानते हैं। हमारे लिए वक्फ बिल मतलब जीरो है। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...

Alert: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हैक हो सकता है आपका WhatsApp

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here