जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा क्या संविधान में बदलाव या बदलाव करना और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना उचित है? हमारी पार्टी इसे उचित नहीं मानती है यानी यह पूरी तरह से गलत है।
वहीं, ‘भारत’ पर बसपा प्रमुख मायावती का कहना है, सच्चाई यह है कि विपक्ष ने एक सोची-समझी साजिश के तहत बीजेपी-एनडीए को संविधान में बदलाव करने का मौका दिया है। उनके गठबंधन का नाम भारत है। यह सत्ता पक्ष और विपक्ष की एक सुनियोजित साजिश है।
#WATCH | Lucknow: "Is it justified to change or tweak the Constitution and to play with the sentiments of people? Our party doesn't find it righteous and justified that means it is totally wrong," says BSP Chief Mayawati. pic.twitter.com/PAkgz5czq4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2023