Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

Karwa Chauth 2024: क्या आपके पति भी रहते हैं आपसे दूर, इस तरह से खोले करवा चौथ व्रत, अपनाएं आसान ​तरीका

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इस व्रत को सुहागिनें रखती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए किया करती है। साथ ही व्रत का पारण अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर ही खोलती हैं। हालांकि कई ऐसे युगल भी हैं जो करवा चौथ के मौके पर एक दूसरे से मीलों दूर होते हैं। नौकरी या अन्य किसी कारण से पति-पत्नी करवा चौथ पर एक दूसरे के साथ नहीं होते। ऐसे में जिन महिलाओं के पति उनसे मीलों दूर हैं, वह अपना व्रत कैसे खोलें? तो चलिए आपको कुछ आसान उपाय बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप ये व्रत खोल सकती हैं।

वीडियो कॉल के जरिए

आधुनिकीकरण के दौर में आप वीडियो कॉल के जरिए अपना व्रत खोल सकती हैं। इसके लिए आप पहले पति के साथ वीडियो कॉल पर जुड़ जाएं। फिर अपनी पूजा करें। चंद्र देव को अर्घ्य दें और फिर चांद को देखने के बाद वीडियो कॉल पर पति का चेहरा देखकर व्रत खोलें।

देखें तस्वीरें

वीडियो कॉल के अलावा पति की फोटो देखकर भी व्रत खोला जा सकता है। इसके साथ ही उनसे सामान्य कॉल पर बात करें। फोन पर पति की आवाज सुनने और तस्वीर देखकर उपवास खोलने से पत्नी को पति की कमी का एहसास कम होगा। पत्नी को महसूस होगा कि पति उन से दूर नहीं हैं।

प्रतिमा बनाएं

पहले जब वीडियो कॉल और फोटो जैसी सुविधाएं नहीं थीं तो कई महिलाएं पति की प्रतिमा बनवाकर भी व्रत खोला करती थीं। मान्यता है कि अगर महिलाएं इस विधि से व्रत खोलती हैं तो ये भी पूरा माना जाता है और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

होने न दें दूरी का एहसास

करवा चौथ पर जीवनसाथी से दूर होने का अहसास एक दूसरे को न होने दें। इसके लिए कपल एक दूसरे को उनका पसंदीदा तोहफा दे सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से करवा चौथ के लिए खास गिफ्ट भिजवाया जा सकता है। इसके अलावा चॉकलेट या फूलों के जरिए भी पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। साथ ही उन्हें महसूस करा सकते हैं कि मीलों की दूरी आपके दिलों की नजदीकियां कम नहीं कर सकती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img