Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

108 मिले नये पॉजिटिव केस, 103 डिस्चार्ज

  • 1488 हुए जिले में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव केस

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जनपद में बुधवार को 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 103 लोगों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 1488 हो गई है।

जनपद में संक्रमण की दर अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। कई दिनों से लगातार पॉजिटिव केसों मेें कमी और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि बुधवार को जनपद में 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

जबकि 103 लोगों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 1488 हो गई है। उन्होंने जनपदवासियों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और अर्हता रखने वालों से कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने कहा कि जनपद में कुल 1488 केस एक्टिव है, जिसमें 1404 होमआइसोलेशन में तथा 54 मरीज एल-2 जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती है और सभी आॅक्सीजन पर है। सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

चिकित्सकों की टीम निरंतर विजिट में रहती हैं। होम आइसोलेट रह रहे व्यक्तियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कॉविड कमांड कंट्रोल सेंटर 01398-270203 प्रतिदिन दिन में दो बार मरीजों के परिवारजनों को उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार, ‘मालिक’ और ‘सुपरमैन’ की रफ्तार धीमी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: आशा कार्यकत्री की गोली मारकर हत्या, शव बोरे में बंद मिला

जनवाणी संवाददाता |बड़ौत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र राजपुर खामपुर गांव...
spot_imgspot_img