- 1488 हुए जिले में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव केस
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में बुधवार को 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 103 लोगों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 1488 हो गई है।
जनपद में संक्रमण की दर अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। कई दिनों से लगातार पॉजिटिव केसों मेें कमी और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि बुधवार को जनपद में 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
जबकि 103 लोगों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 1488 हो गई है। उन्होंने जनपदवासियों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और अर्हता रखने वालों से कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने कहा कि जनपद में कुल 1488 केस एक्टिव है, जिसमें 1404 होमआइसोलेशन में तथा 54 मरीज एल-2 जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती है और सभी आॅक्सीजन पर है। सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
चिकित्सकों की टीम निरंतर विजिट में रहती हैं। होम आइसोलेट रह रहे व्यक्तियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कॉविड कमांड कंट्रोल सेंटर 01398-270203 प्रतिदिन दिन में दो बार मरीजों के परिवारजनों को उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी दी जाती है।