जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना मामले के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जनवरी 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटीपीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी।वहीं, खबर सामने आई है कि इंटरनेशनल यात्रियों की टेस्टिंग के दौरान 11 तरह का कोविड वेरिएंट मिला है।
बताया जा रहा है कि कुल 19, 277 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 124 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। 120 पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे प्राप्त हुए जिनमें से XBB.1 समेत अधिकतम 14 सैंपल में XBB पाया गया है। बीएफ 7.4.1 एक नमूने में पाया गया है।
Of the 124 positive samples, genome sequencing results of 40 were received of which XBB including XBB.1 was found in the maximum 14 samples. BF 7.4.1 has been found in one sample: Official Sources
— ANI (@ANI) January 5, 2023
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि हाल में अमेरिका से लौटे चार लोगों के जीनोम अनुक्रमण से पुष्टि हुई कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की हालत स्थिर है। अधिकारी ने मीडिया को बताया कि चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं जो एक ही परिवार से हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है।
33 लोग इन चार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए
उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि कुल 33 लोग इन चार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी 33 लोग स्वस्थ हैं और हम उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पिछले हफ्ते कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उनके जीनोम अनुक्रमण में बाद में पुष्टि हुई कि वे ओमीक्रॉन के बीएफ.7 स्वरूप से संक्रमित हैं।
5,30,710 लोगों की मौत हो चुकी
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,79,319 करोड़ हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,710 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत
संक्रमण की दैनिक दर 0.10 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,46,055 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,12,33,762 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।