Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आने से 11वीं की छात्रा की मौत, बिजरौल रोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: नगर की मोहननगर कॉलोनी से स्कूल जा रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।उसके साथ रही उसकी तीन सहेलियों ने किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

छात्रा छाया उम्र 17 पुत्री सतेंद्र निवासी मोहननगर वह रोजाना की तरह यह हादसा शनिवार की सुबह का है। नगर के मोहन नगर निवासी सतेन्द्र कश्यप की पुत्री छाया (17) नगर के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी।वह अपनी तीन अन्य सहेलियों के साथ कॉलेज जाने के लिए निकली थी। बिजरौल रोड रेलवे फाटक के पास बारिश के चलते जलभराव व कीचड़ जमा है।

छात्राएं जलभराव से बचने के लिए रेलवे ट्रैक से होते हुए जा रही थी। इसी बीच दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 01619 आ गई। छात्राओं की नजर नहीं पड़ी। आसपास खड़े लोगों ने ट्रेन को आता देख शोर मचाना शुरू कर दिया। तीन छात्राएं तो किसी तरह ट्रैक से नीचे कूद गई। लेकिन छाया ट्रैक से कूदते समय पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर चींख पुकार मच गई।

लोगों ने दौड़कर छात्रा को उठाया। उसे सीएचसी पर ले जाने लगे। लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजन गमगीन है। वहीं जेवी इंटर कॉलेज में भी शोकसभा करने के बाद छुट्टी कर दी गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img