जनवाणी संवाददाता |
नगीना: जिला मुरादाबाद थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम अलदेहपुर निवासी रोहित, गौरव, पप्पू सिंह, रूबी, अरविंद, अनिल, रोशनी तथा राधा व प्रियांशी निवासी मेलाग्राउंड चन्दौसी एवं संतोष निवासी ऋषिकेष तथा ट्रैक्टर चालक राजपाल निवासी भूतखेड़ा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद सोमवार की रात्रि सभी 11 श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान कर अपनी ट्रैक्टर ट्राली से घर वापस आ रहे थे।
जब उनकी ट्रैक्टर ट्राली मंगलवार की सुबह नगीना रोड स्थित सिटी डिग्री कॉलेज के पास पहुंची तो नगीना की ओर से तेज गति से आ रही डीसीएम की श्रद्धालु की ट्रैक्टर ट्राली से भीषण टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर सवार सभी 11 श्रद्धालु व डीसीएम चालक रफेद्दीन 48 वर्ष पुत्र माजिद निवासी फैजगंज बदायूं भी घायल हो गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1