Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

दिनदहाड़े 14.26 लाख लूटे

  • बेखौफ अपाचे सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मौके से फरार
  • लूट से पीड़ित परिवार और व्यापारियों में दहशत का माहौल

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: रविवार की दोपहर शस्त्र बदमाशों ने लूट की वारदात को अजाम देकर सनसनी फैला दी। लूट की यह वारदात दोपहर तीन बजे की हैं। बदमाशों ने दुस्साहसिक ढंग से कार पर र्इंट से प्रहार कर रुकवा लिया और फिर 14.26 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

तीन बदमाश अपाचे बाइक पर सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। घटना के विरोध में व्यापारियों की मौके पर भीड़ लग गई तथा आक्रोश व्यक्त किया। उधर, आईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा लूट की घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने कार चालक से भी पूछताछ की। नगर निवासी मनोज अग्रवाल चीनी के थोक व्रिकेता है।

वह किठौर, शाहजहांपुर, हसनपुर आदि देहात क्षेत्र में चीनी सप्लाई करते हैं। रविवार दोपहर को चीनी व्यापारी ने किठौर के दुकानदारों से कलेक्शन के 14.26 लाख रुपयों को एक बैग में रखकर मेघा कार चालक जुल्फिकार व परिचालक अबरार को दे दिये थे और व्यापारी का तीसरा कर्मचारी मदनपाल कार में पीछे बैठा हुआ था। इसके बाद व्यापारी मनोज अग्रवाल अन्य दुकानदारों से कलेक्शन करने लगे।

मेघा कार चालक रूपये से भरा बैग जैसे ही किठौर-परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित डेयरी के समीप पहुंचे तो पीछे से बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी, जिस पर बदमाशों ने सड़क पर पड़ी र्इंट कार के अगले शीशे में मारकर शीशा तोड़ दिया और जबरन कार में चढ़ गए तथा तमंचे के बल पर कार के अंदर रखा बैग लूट लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

बेखौफ वापस किठौर मार्ग की ओर फरार हो गए। कार चालकों ने लूट की सूचना व्यापारी मनोज अग्रवाल को दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार, सीओ सुचिता सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और चालक से गहनता से पूछताछ करते हुए बदमाशों की तलाश में आसपास के जंगलों व मार्गों पर कांबिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। वहीं, चेयरमैन अमित मोहन टीपू के साथ नगर के दर्जनों व्यापारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की। व्यापारी के साथ हुई दिनदहाडेÞ लूट से व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img