Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutव्यापार के नाम पर हजम कर लिए 15 लाख

व्यापार के नाम पर हजम कर लिए 15 लाख

- Advertisement -
  • रुपये मांगने पर मिल रही धमकी, तहरीर दी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सरधना में एक युवक ने व्यापार करने के नाम पर दूसरे युवक से 15 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी व्यापार में हुए मुनाफे को भी हजम कर गया। रुपये मांगने पर आरोपी पीड़ित को धमकी दे रहा है। कोतवाली क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी राहुल शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा ने पुलिस को बताया कि सरधना निवासी एक युवक ने उससे साझे में स्क्रेप का व्यापार करने की बात कही थी। जिसके लिए उसने 15 लाख रुपये लिए। उसने व्यापार में होने वाला मुनाफा बराबर करने का वादा किया था।

मगर आरोपी के मन में बेईमानी आ गई। आरोपी ने सारे रुपये हजम कर लिए। पहले तो आरोपी काफी दिन तक उसे टरकाता रहा। मगर अब रुपये देने से साफ इनकार कर रखा है। विरोध जताने पर आरोपी उलटा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

क्रिकेट कोच अतहर से गुजरात पुलिस ने की पूछताछ

फर्जी क्रिकेट लीग टी20 कराने वाले अशोक चौधरी की तलाश में गुजरात पुलिस ने गुरुवार को करन पब्लिक स्कूल में दबिश देकर क्रिकेट कोच अतहर अली से पूछताछ कर अशोक चौधरी के बारे में जानकारी ली। क्रिकेट कोच अतहर ने गुजरात पुलिस को बताया कि अशोक चौधरी गंगा नगर में रहता है। गुरुवार को गुजरात पुलिस के छह पुलिसकर्मी दो गाड़ियों पर सवार होकर करन पब्लिक सकूल आये और कोच अतहर अली से अशोक चौधरी के बारे में पूछा।

पुलिस ने इस स्कूल में आयोजि टी20 के बारे में भी जानकारी ली। पुलिस ने कोच से काफी देर तक बातचीत की और लीग के बारे में पूछा तो कोच ने जानकारी से मना कर दिया। बाद में अशोक चौधरी का गंगा नगर पता मिलने के बाद पुलिस कोच को छोड़कर चली गई। फर्जी क्रिकेट लीग टी-20 कराने वाले अशोक चौधरी की धरपकड़ को गुजरात पुलिस ने उसके मूल गांव जानी क्षेत्र में दबिश दी।

हालांकि अशोक हाथ नहीं लगा। अशोक चौधरी ने गुजरात में भी फर्जी टी-20 कराया था। इस गैंग ने करन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में पांच मैच कराए थे। उसके बाद कई मैच खजूरी गांव में भी कराए गए। बुधवार को हापुड़ पुलिस की टीम ने भी अशोक चौधरी की तलाश में जानी क्षेत्र में दबिश दी थी। अशोक के एप से नामचीन क्रिकेटर भी जुड़े हुए हैं, जो एप का एड कर रहे हैं। इस पूरे घोटाले के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। दो दिन पहले हापुड़ पुलिस ने इस मामले में धरपकड़ की थी।

पत्नी ने किया सुसाइड, पति हिरासत में

मेरठ: मेडिकल थानांतर्गत कमालपुर में शादी के पांच महीने बाद एक विवािहता ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

कमालपुर में गुरुवार की सुबह 11 बजे 25 वर्षीया रश्मि पत्नी मोहित सैनी ने फांयी लगाकर जान दे दी। बेटी के मरने की सूचना पर मायके वाले एकत्र हुए और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। रश्मि के घर वालों ने दहेज को लेकर पति पर मारपीट व हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments