जनवाणी संवाददाता |
सरसावा: थाना क्षेत्र के गांव कुंडी निवासी छात्र अपने दोस्तों के साथ गांव में ही ट्यूवल पर नहाने के लिए गया। नहा कर जब वह होदी से बाहर निकाला तो वहां लटक रहे एलटी लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर खेतों में काम कर रहे किसान उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव कुंडी निवासी निशु राणा (16) पुत्र राजेंद्र अपने गांव के ही दोस्तों दिशांत पुत्र ऋषि पाल व ईशु पुत्र सुरेंद्र के साथ कंवर पाल के खेत पर बनी ट्यूवल पर नहाने गया। वह सबसे पहले नहा कर ट्वेल की होदी से बाहर निकल कर कपड़े बदलने लगा। वहां पहले से ही एलटी लाइन का तार लटक हुआ था वह उसकी चपेट में आ गया। तार उसकी गर्दन में फंस गया जिस कारण वह पूरी तरह झुलस गया। उसकी चीख पुकार की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसानों ने बिजली घर फोन करते हुए बिजली की सप्लाई बंद कराई तथा उसे गंभीर हालत में पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता लगता ही घर में कोहराम मच गया। घटना से नाराज परिजनों ने बिजली घर का घिराव करते हुए अधीक्षण अभियंता विजय कुमार, एसडीओ सुंदर पाल को बिजली घर पर बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया। परिजनों ने दो टूक कहा कि हमें मुआवजा नहीं चाहिए हमें इंसाफ चाहिए। मौके पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष प्रमोद राणा, बालेश्वर, यशपाल, ओमपाल, लोकेश, कुशल पाल, ओम कुमार, विक्की, जयकुमार आदि रहे। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए दैनिक जनवाणी।