- 14 पार्कों, 112 सड़कों और 47 नालों का कराया जायेगा निर्माण
- शिलान्यास करते मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व पार्षदगण।
मुख्य संवाददाता |
सहारनपुर: नगर निगम द्वारा महानगर में कराये जाने वाले 35.35 करोड़ रुपए के 173 पार्कों, नालों व सड़कों के निर्माण कार्यों का आज मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर आदि ने जनमंच परिसर में सामूहिक शिलान्यास किया। इनमें 1.30 करोड़ रुपये की लागत से 14 पार्को, 19.30 करोड़ रुपये की लागत से 112 सड़कों तथा 14.75 करोड़ रुपये की लागत से 47 नालों का निर्माण कराया जायेगा।
173 कार्यों में 87 कार्य 15वें वित्त से और शेष कार्य बोर्ड फंड से कराये जायेंगे।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने गत चार वर्षों की नगर निगम की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा जो कार्य कराये गये हैं उनसे महानगर में विकास की एक नई धारा प्रवाहित हुई है। उन्होंने कहा कि आज जिन 173 कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है