Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

स्टील कारोबारी से दिनदहाड़े 18 लाख की लूट

  • लूट से आलाधिकारियों में मचा हड़कंप, अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मौका मुआयना

जनवाणी संवाददाता |

बहसूमा: मुजफ्फरनगर स्टील कारोबारी के मुनीम व चालक की आंखों में लाल मिर्च डालकर कार सवार बदमाशों ने रविवार दोपहर दिनदहाड़े बहसूमा क्षेत्र के गांव सदरपुर व मौड़खुर्द के बीच में 18 लाख रुपये लूट लिए। लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मुनीम व चालक को लेकर पहुंचे, लेकिन कोई भी घटनास्थल नहीं बता पाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सूचना पर पहुंचे एसएसपी एवं एसपी देहात सीओ मवाना ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया और पीड़ित से घटना की जानकारी ली।

रविवार को मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी निवासी लाल बहादुर ने बताया कि वह स्टील कारोबारी है। उसका राणा चौक स्थित बजरंग स्टील के नाम से गोदाम हैं। रविवार को उसका मुनीम राजू शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर से स्विफ्ट कार से चालक पंकज गुप्ता पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी अंकित विहार मुजफ्फरनगर से मेरठ क्षेत्र के दुकानदारों से पेमेंट कलेक्ट करने के बाद बहसूमा से होते हुए मुजफ्फरनगर कार में जा रहे थे।

मुनीम राजू शर्मा के मुताबिक रास्ते में सदरपुर व मौड़खुर्द के बीच में कार सवार बदमाशों ने कार को आगे अड़ा दिया। अभी वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ते हुए उनकी आंखों में लाल मिर्च डाल दी। मुनीम के बैग से करीब 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। रविवार को दिनदहाड़े करीब 2:15 बजे हुई लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

17 19

आनन-फानन में थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ चालक व मुनीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। लूट की घटना सदरपुर व मौड़खुर्द के बीच में हुई। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि लूट के मामले में व्यापारियों से पूछताछ चल रही है। दोपहर दो बजे की घटना की जानकारी शाम छह बजे क्यों दी गई?

जब लूट करने वाला एक व्यक्ति था फिर चालक ने कार को भगाया क्यों नहीं? क्यों गाड़ी की खिड़की खोल दी? जब दोनों व्यापारी चश्मा लगाये हुए थे फिर मिर्च आंखों में कैसे चली गई। एसपी देहात ने बताया कि तमाम सवालों के जबाव तलाशे जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में बदमाशों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई है।

एसएसपी और एसपी देहात ने ली जानकारी

रविवार दोपहर सदरपुर व मौड़खुर्द के मुख्य मार्ग पर हुई स्टील व्यापारी से लूट की घटना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार, सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह घटनास्थल पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img