जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। अवंतीपोरा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सर्च अभियान अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो दहशतगर्दों को मार गिराया। आतंकवादियों की पहचान त्राल निवासी शाहिद राथर और शोपियां के रहनेवाला उमर यूसुफ के तौर पर की गई है।
अवंतीपोरा में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। ये आतंकी कई हत्याओं में शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहिद, अरिपाल की शकीला नाम की महिला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने मौके से 2 एके 47 राइफल (AK 47 Rifles) सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले पिछले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए गए थे।