Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

विदेश से आए 1287 लोगों का 21 दिन का पूर्ण कराया क्वारंटाइन

  • डीएम ने दिए दिशा निर्देश, सभी एमओआईसी की नियमित बैठक लेंगे सीएमओ

जनवाणी ब्यूरो

बिजनौर: कलेक्ट्रेट स्थित सभाागार/इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम रमाकांत पांडेय ने सीएमओ को निर्देश दिए कि तहसील वार कोविड-19 से संबंधित आरआरटी टीम में कार्यरत एएनएम एवं आशाओं को तहसील के डबाकरा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृहद्व स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराए। ताकि उनके द्वारा रिपोर्टिंग कार्य सहित सभी कार्य सुव्यस्थित एवं सुचारु रूप से अंजाम दिए जा सकें। सभी एमओआईसी की बैठक का नियमित आयोजन करें। उन्हें निर्देशित करें कि समय पूर्वक सभी सूचनाएं प्रेषित करें ताकि संबंधित पोर्टल्स पर उन्हें अपलोड किया जा सके।

मंगलवार की सुबह हुई समीक्षा बैठक में जिले में कुल 494 एक्टिव केस मौजूद हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 125 से ज्यादा सर्विलांस टीमों द्वारा कन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य जारी रहा।

आज तक कुल 22 व्यक्ति कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। समीक्षा के दौरान यह भी प्रकाश में आया किय अब तक विदेश से कुल 1846 यात्री बिजनौर आए हैं, जिनमें से 1287 लोगों को 21 दिन क्वारंटाइन पूर्ण कराया जा चुका है।

उन्होंने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जन सामान्य को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्धारित उपायों को सख़्ती से अंगीकार करने के लिए प्रेरित करना होगा।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उन्हें तत्काल उपचारार्थ आवश्यकता के अनुसार एल-01 अथवा एल-02 कोविड केयर अस्पतालों में भर्ती कराएं।

इस अवसर पर सीएमओ डा. विजय कुमार यादव, एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानंद झा, सीएमएस आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img