- 18 उर्वरक और दो कीटनाशक के लिए सैंपल
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद में 21 दुकानों पर छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा। 18 उर्वरक और दो कीटनाशक के सैंपल लिए गए। इस दौरान कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए।
मंगलवार को शासन के निर्देश व जिलाधिकारी के आदेश पर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों व गोदामों में छापामार कार्यवाही की गई।
डा. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी व जितेंद्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान बिक्री केन्द्रों के अभिलेखों की जांच की गयी तथा उर्वरक स्टॉक का मिलान किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान कुल 21 दुकानों का निरिक्षण किया गया और 18 उर्वरक एवं दो कीटनाशी रसायनों के नमूने लिए गए़। छापामार कार्यवाही के समय ओवर रेटिंग, कालाबाजारी, टैगिंग आदि की कोई प्रकरण नहीं पाया गया़। राजपूत बीज भंडार, मंडावर के अभिलेख पूरे न पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है़। निरिक्षण के समय बिक्री केन्द्रों पर यूरिया उर्वरक की पर्याप्त उपलब्ध मिला।